sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप के जी7 से जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष, स्वयंभू विश्वगुरु की गले मिलने वाली कूटनीति को लगा झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जून 2025 (19:52 IST)
Trump's departure from G7: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कनाडा में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले रवाना होने का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष किया और कहा कि यह 'स्वयंभू विश्वगुरु की 'हग्लोमेसी' (huglomycy) (गले मिलने वाली कूटनीति) के लिए झटका है।
 
मुनीर की अमेरिका यात्रा पर सवाल : पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अमेरिका के इस रवैए पर चुप क्यों हैं? रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 अन्य देशों के साथ जी7 संपर्क बैठक शुरू होने से 1 दिन पहले जी7 शिखर सम्मेलन छोड़ दिया है। इस सम्मेलन में भारत भी शामिल है। स्वयंभू विश्वगुरु की 'गले मिलने की कूटनीति' के लिए यह एक झटका है।ALSO READ: G7 समिट में डोनाल्ड ट्रंप की बेइज्जती, कनाडा के PM मार्क कार्नी ने ट्रंप की प्रेस वार्ता रोकी
 
कांग्रेस का ट्रंप पर निशाना : कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय या द्विपक्षीय कार्यक्रमों में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान उनसे गले मिलने को लेकर कटाक्ष करती रही है और इसके लिए 'हग्लोमेसी' शब्द का इस्तेमाल करती रही है।
रमेश ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि अब प्रधानमंत्री के लिए ढोल पीटने वाले और भाजपा की ट्रोल आर्मी के लिए इसे नकारना संभव नहीं रह गया है। जिस व्यक्ति के भड़काऊ, उकसावेभरे और आपत्तिजनक बयानों का सीधा संबंध पहलगाम आतंकी हमलों से था, वह अब आधिकारिक रूप से वॉशिंगटन डीसी में मौजूद है।ALSO READ: इजराइल और ईरान को लेकर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, चली भारत-PAK के साथ वाली चाल
 
आखिर अमेरिका क्या करना चाह रहा? : उन्होंने सवाल किया कि अब फिर से वही सवाल दोहराने की जरूरत है, जो हमने पहले भी उठाया था। आखिर अमेरिका क्या करना चाह रहा है, जो आसिम मुनीर को इस तरह से अपने यहां बुला रहा है? प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पाकिस्तान को लेकर अमेरिका के बेहद आपत्तिजनक रवैए पर अब तक चुप क्यों हैं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AI की बेंगलुरू से लंदन की उड़ान रद्द, 6 फ्लाइट्‍स कैंसल, एयर इंडिया पर भड़के यात्री