Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी की 'मन की बात' पर कांग्रेस का कटाक्ष, कार्यक्रम को बताया 'मौन की बात'

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM मोदी की 'मन की बात' पर कांग्रेस का कटाक्ष, कार्यक्रम को बताया 'मौन की बात'
, रविवार, 30 अप्रैल 2023 (17:19 IST)
  • प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर कांग्रेस ने कसा तंज
  • कांग्रेस ने कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को बताया 'मौन की बात' 
  • कार्यक्रम से पहले जयराम रमेश ने किया ट्वीट
Mann Ki Baat : कांग्रेस ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसकी 100वीं 'कड़ी' को लेकर काफी हो-हल्ला है, लेकिन चीन, अडाणी, बढ़ती आर्थिक असमानता और पहलवानों के प्रदर्शन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह 'मौन की बात' है।

प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का रविवार को प्रसारण हुआ। केन्द्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश-विदेश में विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। भाजपा ने कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रचार-प्रसार करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है।

कार्यक्रम का प्रसारण शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया था, आज ‘फेंकूमास्टर’ स्पेशल है। ‘मन की बात’ की 100वीं ‘कड़ी’ को लेकर खूब हो-हल्ला हो रहा है, लेकिन यह चीन, अडाणी, बढ़ी आर्थिक असमानता, जरूरत की चीजों की बढ़ती कीमतों, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से वादा खिलाफी, कर्नाटक जैसे राज्यों में तथाकथित डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार, भाजपा के साथ ठगों के करीबी संबंध जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह ‘मौन की बात’ है।

रमेश ने लिखा, आईआईएम रोहतक ने ‘मन की बात’ के प्रभाव पर मनगढ़ंत अध्ययन किया है, जबकि उसके निदेशक की शिक्षा पर शिक्षा मंत्रालय ने ही सवालिया निशान लगाए हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से भी मोदी पर तंज कसा और आरोप लगाया कि वह चीन की आक्रामकता, बेरोजगारी, कीमतों में वृद्धि (महंगाई), गौतम अडाणी के कारोबार और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka Election 2023 : प्रियंका गांधी ने बताया किन मुद्दों पर लड़ा जा रहा कर्नाटक चुनाव? इन 5 बातों का किया जिक्र