Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, दिया यह बयान...

हमें फॉलो करें अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, दिया यह बयान...
नई दिल्ली , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (00:15 IST)
Congress's sarcasm on PM Modi : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके तीसरे कार्यकाल में भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने संबंधी बयान को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगली सरकार चाहे जिसकी भी बने, इस दशक में यह देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि विकास समावेशी होना चाहिए और नौकरियों को नष्ट करने वाला नहीं, बल्कि सृजित करने वाला होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, आंकड़ों को लेकर अपनी व्यक्तिगत गारंटी देना मोदी जी की खासियत है। इस दशक में भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी काफी समय से की जा रही है। इसकी गारंटी है, अगली सरकार चाहे जो भी बने। 
webdunia
रमेश ने कहा, मुख्य अंतर यह है कि भारतीय पार्टियां किस प्रकार के विकास की गारंटी देती हैं- विकास जो सामाजिक रूप से कहीं अधिक समावेशी हो, विकास जो नौकरियां पैदा करता हो न कि उन्हें नष्ट करता हो, विकास जो हर तरह से आय बढ़ाता हो, और विकास जो पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ हो।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत उनके तीसरे कार्यकाल में अभी की तुलना में तेज वृद्धि दर के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी के बीचोंबीच एक विश्वस्तरीय सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, हमें अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करना है। (फोटो सौजन्‍य : टि्वटर)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करगिल युद्ध विशेष : याक खोजने गए थे नामग्याल, करगिल में घुसपैठ की मिल गई खबर