Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपए प्रतिमाह देगी कांग्रेस, क्या है युवा उड़ान योजना?

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी योजना का ऐलान कर दिया। पार्टी इससे पहले जीवन रक्षा योजना और प्यारी दीदी योजना का भी ऐलान कर चुकी है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Congress

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 12 जनवरी 2025 (15:25 IST)
Yuva udaan yojana : कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी योजना का ऐलान कर दिया। पार्टी ने मतदाताओं से वादा किया कि वह युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपए प्रतिमाह देगी। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 1 साल अप्रिटिंशिप दी जाएगी। पार्टी ने इससे पहले जीवन रक्षा योजना और प्यारी दीदी योजना का भी ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी की यह घोषणाएं मतदाताओं को लुभाने की रणनीति का हिस्सा हैं।
 
कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक 8500 रुपए देने का वादा किया। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 1 साल अप्रिटिंशिप दी जाएगी। योजना की लांचिंग के अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, दानिश दरबार समेत कई दिग्गज उपस्थित थे।
 
योजना में क्या है खास : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता युवा उड़ान योजना के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे। हम प्रयास करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में लगाया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है ताकि वे अपने कौशल में सुधार कर सकें।

पार्टी ने इससे पहले जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दिल्लीवासियों को 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का वादा किया गया था। पार्टी महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का भी ऐलान कर चुकी है। इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया है। 
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की यह घोषणाएं मतदाताओं को लुभाने की रणनीति का हिस्सा हैं। वह इन गारंटियों के जरिए महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को लुभाना चाहती है। गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को मतगणना के बाद होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर