Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी सरकार की 'विफलताओं' को उजागर करेगी कांग्रेस, 35 शहरों में होगा संवाददाता सम्मेलन

हमें फॉलो करें Congress
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 मई 2023 (22:42 IST)
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर 27 से 30 मई तक देश के 35 शहरों में संवाददाता सम्मेलन कर सरकार की 'विफलताओं' को उजागर करेगी।

पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम मुंबई में 29 मई को, अजय माकन गुवाहाटी में 27 मई को, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता प्रमोद तिवारी रायपुर में 27 मई को, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा धर्मशाला में 27 मई को, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ नागपुर में 27 मई को, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया आगरा में 27 मई को, सांसद दीपेंद्र हुड्डा लखनऊ में 30 मई को और कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया इंदौर में 27 मई को संवाददाताओं से बातचीत करेंगे।

कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मोदी सरकार के नौ साल पर प्रेस वार्ता करेंगे। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है' उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

मुख्य विपक्षी दल ने 'नौ साल, नौ सवाल' शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को 'माफी दिवस' के रूप में मनाना चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Reliance Consumer ने नमकीन और स्नैक खंड में रखा कदम