मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई और दिल्ली में कोरोनावायरस लगातार बेकाबू होता जा रहा है। मुंबई में 24 घंटे में जहां 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में 2700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई में 6 हजार 347 मामले सामने आए हैं, इनमें 5,712 एसिम्टोमैटिक्स हैं। 451 लोग जहां संक्रमण से मुक्त हुए हैं, वहीं शहर में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 22 हजार से ज्यादा है। इससे पहले 31 दिसंबर को संक्रमण के 5,631 मामले सामने आए थे।
दिल्ली में 2716 मामले : दूसरी ओर, दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 2716 मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 1796 थी, जो कि 22 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को आए कोरोनावायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं।
शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और बृहस्पतिवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गई।