मुंबई। ऐसे में जब भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण पूरी तरह उतार पर है, तब ज्यादा संक्रामक वैरिएंट XE ने टेंशन बढ़ा दी है। इस वैरिएंट का पहला मामला मुंबई में सामने आया है। मुंबई में एक केस कप्पा वैरिएंट का भी मिला है। ग्रेटर मुंबई नगर निगम के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 230 मुंबई के ही थे। जांच में 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रॉन (Omicorn) के हैं और कप्पा वैरिएंट और XE वैरिएंट का एक-एक मामला सामने आया है।
इस वैरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि यह ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2 से करीब 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। इस वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी चिंता जता चुका है। XE ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। फिलहाल इसे ओमिक्रोन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
सबसे पहले XE स्ट्रेन ब्रिटेन में सामने आया था। अब तक 600 से ज्यादा XE मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता के बारे में कोई निष्कर्ष सामने नहीं आए हैं।
भारत में 71 लोगों की मौत : देश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान 71 मरीजों ने जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,21,487 हो गया है। इसी अवधि में भारत में 1086 मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार 871 रह गई है।