Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वैक्सीन… नपुंसकता…! एकदम बकवास बात…

हमें फॉलो करें कोरोना वैक्सीन… नपुंसकता…! एकदम बकवास बात…
, रविवार, 3 जनवरी 2021 (14:25 IST)
मीड‍िया ने DCGI के निदेशक वीजी सोमानी से पूछा गया है कि ऐसी अफवाहें चल रही है कि इस कोरोना वैक्सीन को लेने से आदमी नपुंसक हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये एकदम बकवास बात है और इसे जरा भी तवज्जो नहीं देनी चाहिए।

जैसा कि आशंका थी कोरोना वैक्‍सीन आने के बाद इसे लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आएगीं। अब जो सबसे चौंकाने वाली अफवाह वैक्‍सीन को लेकर आई है वो यह है कि इसे लगाने के बाद आदमी नपुंसक हो सकता है।


बता दें कि भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। DCGI ने रविवार को दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी। अब देश में इस वैक्सीन को सार्वजनिक रूप से लगाया जा सकेगा।

हालांकि, इस वैक्सीन को अप्रूवल मिलने से पहले ही कुछ लोगों ने इसे लेकर अफवाहें उड़ाई। कुछ लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट को बढ़ा चढ़ाकर बताया। तो कुछ लोगों ने कहा कि इस वैक्सीन को लेने से इंसान नपुंसक हो सकता है। आज DCGI के निदेशक वीजी सोमानी ने इस अफवाहों को बकवास बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया।

DCGI के निदेशक वीजी सोमानी वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में कि ये वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता होती तो वे इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते। इन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार, सरदर्द, एलर्जी जैसी मामूली दिक्कतें हो सकती है।

बता दें कि शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस वैक्सीन को लेने से इनकार कर दिया था और इसे बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन बताया था। इसके बाद अखिलेश के विधायक आशुतोष सिन्हा ने कहा था कि ये वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kisan Andolan : राहुल ने कहा- अपना अधिकार लेकर रहेंगे किसान, चंपारण से की आंदोलन की तुलना