नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 7 दिनों में 6 बार 40,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले लोगों के मन में तीसरी लहर को आशंका को बल दे रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 47,092 नए मामले सामने आए, 35,181 रिकवर हुए जबकि 509 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 11,402 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 3 करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 लोग स्वस्थ हो गए जबकि 3 लाख 89 हजार 583 लोगों का इलाज चल रहा है। महामारी की वजह से अब तक 4 लाख 39 हजार 529 लोग मारे जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 81 लाख 09 हजार 244 लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334 खुराक दी जा चुकी है।
सितंबर की पहली तारीख को देश में 16 लाख 84 हजार 441 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 52 करोड़, 48 लाख, 68 हजार, 734 लोगों के सेंपल लिए जा चुके हैं।
टेंशन बढ़ा रहा है केरल : केरल में कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार ने देश में थर्ड वेव की टेंशन को बढ़ा दिया है। पिछले कई से 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 32,803 नए मामले आए। इस अवधि के दौरान 21,610 लोग कोरोना से ठीक हुए। 24 घंटे में 173 लोगों की कोरोना से जान गई।