नई दिल्ली। भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 324 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2791 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 4 करोड़ 46 लाख 87 हजार 820 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 54 हजार 254 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। 5 लाख हजार 775 लोग कोरोना की वजह जान गंवा चुके हैं।
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta