Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीर्ष विश्वविद्यालयों के 4000 पाठ्यक्रमों का हिंदी अनुवाद उपलब्ध कराएगी कोर्सेरा

हमें फॉलो करें शीर्ष विश्वविद्यालयों के 4000 पाठ्यक्रमों का हिंदी अनुवाद उपलब्ध कराएगी कोर्सेरा
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (19:05 IST)
Coursera will provide Hindi translation of 4000 courses : येल और मिशिगन जैसे वैश्विक विश्वविद्यालयों के शीर्ष पाठ्यक्रम अब हिंदी में मिलेंगे। ऑनलाइन शिक्षा मंच कोर्सेरा भारतीय शिक्षार्थियों के लिए 4000 पाठ्यक्रमों का हिंदी में अनुवाद पेश करने जा रही है। साथ ही वह एक नया एआई फीचर पेश करने जा रही है।
 
आधिकारिक बयान के अनुसार, एल विश्वविद्यालय के ‘जनरेटिव एआई फॉर एव्रीवन फ्रॉम डीम लर्निंग’, एआई, ‘द साइंस ऑफ वेल बींग’, मिशिगन विश्वविद्यालय के ‘प्रोग्रामिंग फॉर एव्रीबडी’ और आईबीएम के ‘व्हॉट इज डाटा साइंस’ जैसे पाठ्यक्रम अभी तक सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध थे। जल्द ही ये पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध होंगे।
 
बयान के अनुसार, शीर्ष भारतीय संस्थानों के 40 से अधिक पाठ्यक्रम जैसे बिट्स पिलानी से इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग, भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद से लीडरशिप स्किल्स और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से ट्रेडिंग बेसिक्स का फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन और थाई सहित 18 भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। इससे शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनने के भारत के लक्ष्य को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।
 
कोर्सेरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेफ मैगीऑनकाल्‍डा ने कहा, हमने 4000 से ज्‍यादा पाठ्यक्रमों को हिन्‍दी में अनुवाद करने के लिए एआई का इस्‍तेमाल किया है, जो भारत में छात्रों को डिजिटल भविष्‍य के लिए कौशल विकसित करने को अभूतपूर्व पहुंच और अवसर देगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AI टेक्नोलॉजी का चमत्कार, Redmi Note 9 Pro से Alto K10 को बना दिया Self-Driving Car