Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी, 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से हटाने से जुड़ी खास बातें

#नोटबंदी

हमें फॉलो करें नोटबंदी, 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से हटाने से जुड़ी खास बातें
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (23:41 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने आज मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है। सरकार ने नागरिकों को ज्यादा परेशानी नहीं हो इसके लिए निम्न कदमों की घोषणा की है।
1 : अगले 72 घंटे तक : सरकारी अस्पतालों में 500 और 1,000 के पुराने नोट भुगतान में स्वीकार किए जाते रहेंगे।
 
- रेलवे, सरकारी बसों और हवाईअड्डे पर एयरलाइंस काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
 
- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा प्राधिकृत पेट्रोल, डीजल और गैस स्टेशनों पर पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
 
- इसी प्रकार अगले 72 घंटे तक केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा प्राधिकृत उपभोक्ता सहकारी स्टोरों और दूध बिक्री केन्द्रों पर 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
 
- दाह संस्कार स्थलों पर भी इस अवधि में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
 
2: पुराने नोट बदलने के लिए जनता क्या कर सकती है: - अपने बैंक और डाकघर के खातों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बिना सीमा के पुराने 500 और 1,000 रुपएके नोट बदले जा सकते हैं।
 
- बैंक खाते से रोजाना अधिकतम 10,000 रुपए और सप्ताह में 20,000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं। आने वाले दिनों में यह राशि बढ़ सकती है।
 
- 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।
 
- पहले कुछ दिनों में एटीएम कार्ड से प्रतिदिन 2,000 रुपए तक निकाले जा सकेंगे, बाद में यह सीमा 4,000 रुपए तक बढ़ सकती है।
 
- 24 नवंबर तक अपना पहचान पत्र दिखाकर किसी भी बैंक अथवा डाकघर और छोटे डाकघर से 4,000 रुपएतक राशि के अपने पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोट बदल सकेंगे।
 
- बैंक चेक, ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड और इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर जैसे गैर-नकदी माध्यमों के जरिए लेनदेन पर कोई रोक नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#कालाधन, ऊंचे मूल्य के नोट को प्रचलन से वापस लेना : 1978 का दोहराया