Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज अपने ही बैंक में आप बदल सकेंगे नोट, बुजुर्गों को मिलेगी छूट...

हमें फॉलो करें आज अपने ही बैंक में आप बदल सकेंगे नोट, बुजुर्गों को मिलेगी छूट...
मुंबई , शनिवार, 19 नवंबर 2016 (08:32 IST)
मुंबई। भारतीय बैंक संघ ने कहा कि शनिवार को सभी बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे और दूसरे बैंकों के ग्राहक पुराने 500 और 1,000 के नोट को नहीं बदलवा सकेंगे। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी बैंक से नोट बदलवाने की छूट होगी।
 
आईबीए के चेयरमैन राजीव रिषी ने कहा कि इन सभी दिनों हमारे ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि हम उनका काम नहीं कर सके। ऐसे में कई शाखाओं में हमारे मौजूदा ग्राहकों का काम अटका हुआ है।

उन्होंने कहा कि आईबीए में हमने तय किया है कि शनिवार को सिर्फ विशिष्ट रूप से अपने ग्राहकों के लिए काम करेंगे। आज बाहर के ग्राहकों के नोट नहीं बदले जाएंगे। हालांकि, इस मामले में वरिष्ठ नागरिकों को छूट दी गई है। वे किसी भी बैंक शाखा में नोट बदलवा सकते हैं।
 
रिषी ने कहा कि आईबीए का यह निर्णय सिर्फ शनिवार के लिए है। सोमवार से सभी ग्राहकों को किसी भी बैंक शाखा से नोट बदलने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि जबसे बैंकों ने ग्राहकों की अंगुली पर निशान के लिए अमिट स्याही का इस्तेमाल शुरू किया है, कतारें घटने लगी हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक के पास 140 परमाणु हथियार, एफ 16 से कर सकता है परमाणु हमला