Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देखना भइया! 7 साल के लिए जमा हो जाओगे...

एक-एक नोट पर है सरकार की नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें currency ban
इंदौर , मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (12:30 IST)
इंदौर। बैंकों में लंबी लाइनों के बावजूद लोग अपना कालाधन ठिकाने लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही वाकया इंदौर में  बैंक की एक शाखा में सामने आया। 
 
बैंक में पैसा निकालने और जमा करने वालों को रोज की तरह मंगलवार को भी लाइन लगी हुई थी। आदत के मुताबिक  लोग आपस में चर्चा भी कर रहे थे। सबको एक-दूसरे को लेकर जिज्ञासा थी कि कौन कितना जमा करने और कौन  कितने निकालने आया है। किसी ने कहा मैं 2000 के पुराने नोट जमा करने आया हूं तो कोई बोला कि भइया, घर खर्च  के लिए पैसे कम पड़ गए हैं, इसलिए 10 हजार निकालने आया हूं। 
 
लोग चर्चा में मशगूल थे तभी सबकी नजरें यकायक कैश काउंटर पर जाकर लग गईं और सबने अपने कान भी उसी  ओर कर लिए। दरअसल, एक बड़ा बैकपैक लिए हुए एक व्यक्ति कैश काउंटर पर खड़ा था। वह भी रकम जमा करवाने काउंटर पर  पहुंचा था। तभी कैशियर ने कहा कि आप तो कल भी आए थे, मैं आपको पहचान गया हूं। हो सकता है किसी और कैशियर के सामने आप पहले भी आए हो। ये रोज इतने 500-500 के नोट कहांं से लाते हो भई? हमारा क्या है, हम तो जमा कर लेंगे। तुम्हें जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। एक-एक नोट पर ध्यान है, ये बात मत भूलना।
पैसे जमा करने आया व्यक्ति कुछ घबरा सा गया। अगर वो जो पैसे जमा करने आया था उसमें कुछ ग़लत नहीं है तो उसको घबराना नहीं चाहिए था। फिर वो कुछ आधा-अधूरा सा बोला - किराएदारों से एडवांस ले लिया है ... वगैरह-वगैरह।
 
उसने सफाई दी तो कैशियर ने कहा कि हमारा काम है हम तो जमा कर ही लेंगे, लेकिन एक बात याद रखो सरकार की सब चीजों पर बारीकी से नजर है। हमारा फर्ज आपको समझाना है, अन्यथा हमें क्या? सात साल के लिए आप ही जेल जाओगे। हालांकि इस पूरे संवाद के दौरान वह व्यक्ति पैसे जमाकर थोड़ी देर में गायब हो गया और आसपास कहीं भी नजर नहीं आया। बाद में लोग यही चर्चा करते देखे गए कि लगता है कि अपने किसी खास आदमी का काला धन ही ठिकाने लगाने आया होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांदीपोरा में मुठभेड़, मारे गए आतंकियों से मिले 2000 के नए नोट