Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेतन की आस में फिर कतार, सरकार ने लगाई सेना...

हमें फॉलो करें वेतन की आस में फिर कतार, सरकार ने लगाई सेना...
नई दिल्ली , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (09:00 IST)
नई दिल्ली। महीने का आज पहला दिन और वेतन दिवस है और नोटबंदी के बीच सुबह से ही बैंकों और एटीएम के बाहर कतारें दिखाई दे रही है। सरकार ने नकदी की कमी को देखते हुए सेना की मदद ली है। 200 जवानों को आरबीआई की मैसूर प्रिंटिंग प्रेस में मदद के लिए कहा गया है।  
 
इस बीच बैंकों ने भी कमर्चारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नकदी का विशेष बंदोबस्त करने की कोशिश की है। जिन बैंकों की शाखाएं कर्मचारियों के वेतन खाते संचालित करती है उन्हें 30 प्रतिशत ज्यादा नकदी दी जाएगी। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है।
 
वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार बैंकों को अतिरिक्त नकदी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है ताकि वेतनभोगियों और पेंशनर्स को नकदी लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
 
बताया जा रहा है कि अब सरकार 2000 के मुकाबले 500 के नोटों की छपाई पर विशेष जोर दे रही है। इससे लोगों की परेशानी कम होगी। 
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर की रात नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया। इसके बाद से ही बैंकों में भारी भीड़ है जबकि ज्यादातर एटीएम तो अब तक परिचालन में नहीं आए हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईंधन खत्म होने के कारण हुआ विमान हादसा