नई दिल्ली। पहले 1000 और फिर 500 के पुराने नोट पेट्रोल पंप पर बंद होने के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि अब बैंकों में जमा करने के अलावा ये नोट कहां-कहां चलेंगे।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भुगतान में रेलवे के टिकट, मेट्रो के टिकट और सरकारी बसों के टिकट खरीदने में पुराने 500 के नोट स्वीकार किए जाएंगे।
इनके अलावा सरकारी अस्पतालों, दवा की दुकानों, बिजली के बिल, पानी के बिल, स्कूल फीस, पोस्टपैड मोबाइल बिल, टेलीफोन बिल, प्रीपेड मोबाइल कूपन और केंद्रीय भंडार जैसे उपभोक्ता सहकारी भंडार में 500 के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि 1000 के नोट इन स्थानों पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।