Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

30 दिसंबर के बाद भी कैश निकालने की लिमिट पर जारी रह सकती है पाबंदी

हमें फॉलो करें 30 दिसंबर के बाद भी कैश निकालने की लिमिट पर जारी रह सकती है पाबंदी
दिल्ली , सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (15:34 IST)
30 दिसंबर के बाद भी बैंक और एटीएम से कैश निकालने को लेकर पाबंदी जारी रह सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए नोट पर्याप्त मात्रा यानी मांग के मुताबिक नहीं छप पाने की वजह से आरबीआई की सप्लाई की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। इसलिए वर्तमान पाबंदी कुछ समय के लिए जारी रह सकती है। फिलहाल कोई शख्स एटीएम से एक दिन में 2500 और एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकाल सकता है। गौर हो कि कि नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का एलान किया था।
अब तक कहा जा रहा था कि 30 दिसंबर के बाद हालात सामान्य हो जाएगा, लेकिन नकदी संकट अभी भी बरकरार है और कहा जा रहा है कि 30 दिसंबर के बाद भी नकदी निकासी की सीमा बरकरार रहेगी। हालांकि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि 30 दिसंबर के बाद दिक्कतें कम होने लगेगी।
 
दरअसल आरबीआई नोटों की मांग के मुताबिक नोट नहीं छाप पा रहा है। लगातार छपाई होने के बावजूद आरबीआई इस मांग को पूरी नहीं कर पा रहा है। नकदी की उपलब्धतता का संकट देखते हुए बैंकों ने सरकार और आरबीआई से यह अपील की है कि नकदी पर निकासी सीमा को 30 दिसंबर के बाद भी जारी रखा जाए।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंकर्स ने सरकार और आरबीआई से अपील की है कि 30 दिंसबर के बाद भी नोट निकासी की सीमा को जारी रखी जाए। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि वो चाहते हैं कि निकासी पर यह सीमा तब तक जारी रहे जब तक कि नई करेंसी की उपलब्धता सामन्य स्थिति में नहीं आ जाती है। अगर नकदी निकालने की सीमा खत्म कर दी जाएगी तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। उनका तर्क है कि नकद निकासी की सीमा हटाए जाने पर हो सकता है कि सभी जरूरतमंदों को पैसा न मिल पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक मैसेज से ऐसे जानिए अपना पीएफ बैलेंस