Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी पर लोकसभा में बवाल, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Currency ban
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:30 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते पैदा हुई समस्याओं में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की नई मांग को लेकर विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के कारण आज भी संसद के दोनों सदनों में कोई महत्वपूर्ण विधायी कामकाज नहीं हो सका और इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी की मांग पर भी अड़े रहे।
 

 
 लोकसभा और राज्यसभा में सुबह से ही विपक्ष ने नोटबंदी के चलते पैदा हुए हालात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और प्रश्नकाल की कार्यवाही भी बाधित हुई तथा कई बार के स्थगन के बाद अंतत: दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्ष का साथ अन्नाद्रमुक ने भी दिया और मतविभाजन के नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर जोर दिया। सत्ता पक्ष ने हालांकि विपक्ष की इस मांग का जोरदार विरोध किया।
 
हंगामे के बीच ही संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने यह बात दोहराई कि सरकार इस मुद्दे के हर पहलू पर चर्चा कराने को तैयार हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वे बहस चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में। इस मुद्दे पर हंगामे को लेकर सदन की बैठक दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
 
उधर राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चर्चा की मांग समेत विपक्ष ने एक नयी मांग रख दी। विपक्ष का कहना था कि सरकार नोटबंदी के कारण पैदा हुई समस्या के चलते मारे गए 70 लोगों को के परिजनों को दस-दस लाख रुपए का मुआवजा दे।
 
सदन में आज अद्‍भुत नजारा देखने को मिला, जहां विपक्षी खेमे में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के सुर में सुर मिला रहे थे तो वहीं चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के धुर प्रतिद्वुंद्वी सपा और बसपा मिलकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च चौथे स्थान पर