नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की नोटबंदी की घोषणा को बड़ा घोटाला करार देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने नोटबंदी की घोषणा से पहले देशभर में अरबों रुपए की संपत्ति खरीदी है।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने यह करोड़ों और अरबों रुपए की संपत्ति नकद और चेक के माध्यम से खरीदी है। उन्होंने ट्वीट के साथ संपत्ति खरीदी के कुछ दस्तावेज भी संलग्न किए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि कालेधन को सफेद करने का इससे अच्छा नायाब तरीका हो ही नहीं सकता। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि नोटबंदी से पहले अमित शाह, भाजपा कार्यालय और और भाजपा पदाधिकारियों के नाम पर जमीन की खरीदी की गई।
उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा द्वारा नोटबंदी के ठीक पहले पुराने नोट जमा करवाने से लेकर, भाजपा नेताओं के नए नोट दिखाने तक नोटबंदी का यह सबसे बड़ा घोटाला है।