कोलकाता। भीषण चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के भारत-बंगलादेश तट पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और सुंदरवन के पास बकहाली, नामखाना, काकद्वीप और सागरद्वीप में चारो ओर तबाही का मंजर है तथा दो लोगों की मौत भी हो गई है।
तूफान के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई पेड़, बिजली के खंबे और टेलीफोन के खंबे आदि जड़ से उखड़ गए। फसलें बर्बाद हो गई।
चक्रवाती तूफान के कारण बालीगंज स्थित कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब के 28 वर्षीय शेफ पर देवदार का पेड़ गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके अलावा नामखाना में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। नामखाना में दो जेटी भी क्षतिग्रस्त हो गए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान के मद्देनजर पूरी रात राज्य सचिवालय नाबन्ना में गुजारी जहां स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने शनिवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि हम तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियादी कदम उठा रहे हैं। इसके लिए विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा राज्य आपदा प्रक्रिया बल की टीमों को तैनात किया गया है।
पीएम मोदी ने ममता से की बात : चक्रवात ‘बुलबुल’ के कोलकाता पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौजूदा स्थिति जानने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और आपदा की इस घड़ी में राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।