मौसम विभाग ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान 'रेमल' के दस्तक देने की प्रक्रिया सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर शुरू हुई। विभाग ने बताया कि इस दौरान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के आसपास 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चल रही थी, जो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई। Edited by: Sudhir Sharma#WATCH हावड़ा, पश्चिम बंगाल: चक्रवात 'रेमल' के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर ट्रेनों को चेन लॉक की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा। pic.twitter.com/NCjRUsbsyW