Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दानिश अली-रमेश बिधूड़ी मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भेजा

हमें फॉलो करें ramesh bidhuri
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (19:31 IST)
बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर विवादों में घिरे BJP सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के खिलाफ विपक्ष और सत्तापक्ष के कई सांसदों की शिकायतों को प्रिविलेज कमेटी के पास भेज दिया गया। 
 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की तरफ से यह कदम रमेश बिधूड़ी को एक दिन पहले पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद उठाया गया है। 
 
BJP ने रमेश बिधूड़ी को 1 दिन पहले ही राजस्थान के टोंक जिले में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 
webdunia
निशिकांत दुबे ने कहा कि यह केवल इसलिए संभव हुआ है कि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है। इससे पहले सदन में कई बार ऐसे मामले सामने आए थे लेकिन तब इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। 
webdunia
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि लोकसभा में 2006 में आरजेडी- जेडीयू- कांग्रेस का जूता और माइक से मारपीट, 2012 में सोनिया गांधी जी की मारपीट और 2014 में तेलंगाना बनने के समय फैटा फाइट व सांसद का घायल हो जाना, तब न तो कमेटी बनी और न ही सजा हुई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोटा में एक और छात्र खुदकुशी की, फंदे से लटका मिला युवक का शव