Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दाऊद इब्राहीम को जन्मदिन पर मिलेगा आईएसआई का तोहफा!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dawood Ibrahim
, शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015 (09:14 IST)
नई दिल्ली। एक ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाक के साथ रिश्तों में गर्माहट के लिए अचानक पाकिस्तान पहुंचे हैं, जबकि दूसरी पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई की छत्रछाया में रहे रहे मुंबई बम धमाके के मुख्य आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को उसके 26 दिसंबर को 60वें जन्मदिन मनाया जाएगा इस अवसर पर आईएसआई ने खास तोहफे का इंतजाम किया है।
'टीवी चैनल जी न्यूज' की खबर अनुसार भारतीय एजेंसियों को मिली सूचना के मुताबिक पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने टोयटा की भारी भरकम बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी दाऊद को उपहार में देने का इंतजाम किया है। 2010 मॉडल की इस गाड़ी को दुबई से जहाज के जरिए पाकिस्तान लाया गया है। आईएसआई ने इस काम की जिम्मेदारी डी-कंपनी के ही तारिक नाम के शख्स को दी थी।
 
हालांकि दाऊद का जन्मदिन समारोह कहां होगा इस पर अभी सस्पेंस है। कराची से मेहमानों को न्योता देने संबंधी दाऊद के भाई छोटा शकील के दुबई किए गए फोन की टैपिंग से भारतीय एजेंसियों को यह अहम जानकारियां मिली हैं। 
 
खुफिया एजेंसी अनुसार जन्मदिन समारोह के लिए दुनिया भर से करीब 600 से अधिक मेहमानों को शकील का फोन गया है। इनमें से कई मेहमान भारत से हैं। इन मेहमानों से बातचीत में समारोह की जगह का उल्लेख नहीं किया जा रहा है। 
 
लेकिन एजेंसियों का अंदाजा है कि दाऊद की सुरक्षा को देखते हुए यह जश्न पाकिस्तान में ही मनाया जाएगा। हालांकि, एजेंसियां दाऊद के अलग-अलग नाम से बने सात पासपोर्ट की ताजा जानकारी संबंधित देशों के एजेंसियों से साथ साझा कर रही है ताकि दाऊद अगर पाकिस्तान से बाहर निकलता है तो उस पर कार्रवाई की जा सके।
 
सूत्रों की मानें तो कराची के मैरियट होटल या फिर एयरपोर्ट के नजदीक मशहूर रमाडा प्लाजा होटल में से कोई एक दाऊद की पार्टी का वेन्यू हो सकता है। पार्टी में पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआईए के तमाम बड़े अधिकारी, नेता और कुछ क्रिकेटर शामिल होंगे। इसके साथ ही नेपाल के कुछ सांसदों को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। जबकि पाक हमेशा ही इस बात से इंकार करता आ रहा है कि दाऊद पाक में है।
 
गौरतलब है कि भारत में मोदी सरकार आने के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने 1993 मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद की सुरक्षा बढ़ा दी है। एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक दाऊद के पास आजकल पाक सेना के विशेष कमांडों का सुरक्षा घेरा है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi