Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Manipur: dcw प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की निर्वस्त्र घुमाई महिलाओं के परिजनों से मुलाकात

हमें फॉलो करें Manipur: dcw प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की निर्वस्त्र घुमाई महिलाओं के परिजनों से मुलाकात
नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (19:13 IST)
Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग (DCW की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मणिपुर में भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाई गई 2 आदिवासी महिलाओं के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात की और उन्होंने कहा कि पीड़िताओं को अभी तक न तो राज्य सरकार से कोई मुआवजा मिला है और न ही उनकी 'काउंसलिंग' (counseled) की गई है।
 
डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि मालीवाल ने आयोग की सदस्य वंदना सिंह के साथ सोमवार को मणिपुर के चुराचांदपुर की यात्रा की और यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़ित महिलाओं की मां और पति से मुलाकात की। उन्होंने चुराचांदपुर, मोइरांग और इंफाल जिलों की यात्रा की और राहत शिविरों का दौरा कर हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत की।
 
पैनल ने आरोप लगाया कि मणिपुर सरकार ने मालीवाल को यात्रा या हिंसा से प्रभावितों से मिलने में कोई सहायता नहीं दी। मालीवाल ने उन दोनों पीड़िताओं की मां और पति से मुलाकात की जिन्हें निर्वस्त्र घुमाया गया और छेड़छाड़ की गई। इनमें से एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया।
 
बयान में कहा गया है कि सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई महिला की मां ने अपने बेटे और पति को भी खो दिया। इसके अनुसार उन्होंने पीड़िता को यौन उत्पीड़न से बचाने क प्रयास किया था, वहीं पीड़ित दूसरी महिला पूर्व सैनिक की पत्नी है। उसके पति असम रेजीमेंट में सूबेदार के रूप में कार्यरत थे और कारगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था।
 
उन्होंने बताया कि पीड़िता गहरे सदमे में हैं और उस दिन के भयावह पल अब भी उनके जहन में हैं। डीसीडब्ल्यू ने आरोप लगाया कि परिजनों को अभी तक सरकार से कोई काउंसिलिंग, कानूनी सहायता और मुआवजा नहीं मिला है। वे इस मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से भी नाराज हैं।
 
मालीवाल ने कहा कि वायरल वीडियो ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया और मैं हर कीमत पर बचे लोगों से मिलना चाहती थी। मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि बचे हुए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए यात्रा करना बहुत मुश्किल है। फिर भी मैंने भारी गोलीबारी के बीच बिना सुरक्षा के वहां जाने का फैसला किया और उनसे मिलने में कामयाब रही।
 
अपनी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गृहमंत्री अमित शाह और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ तत्काल मणिपुर का दौरा करना चाहिए।
 
मुख्‍यमंत्री क्यों नहीं मिल सकते पीड़ितों से? : मालीवाल ने मंगलवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की और पूछा कि जब वह इतनी दूर आकर यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मुलाकात कर सकती हैं तो मुख्यमंत्री उन पीड़िताओं से क्यों नहीं मिल सके?
 
मणिपुर के दौरे पर सोमवार को आई मालीवाल ने दावा किया कि जिन 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था, उन्होंने बताया कि सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनसे मुलाकात तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं इन पीड़ितों से मिलने के लिए अगर दिल्ली से आ सकती हूं तो वे (मुख्यमंत्री) क्यों नहीं? (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IncomeTaxReturn : करदाताओं के लिए खुशखबरी! PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, आया यह फीचर