दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के घर पर जानलेवा हमला हुआ है। यह जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने दी। स्वाति मालीवाल ने बताया कि सोमवार सुबह उनके घर पर कुछ हमलावर घुस गए, जिन्होंने उनकी और उनकी मां की गाड़ी में तोड़फोड़ की। उन्होंने घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने सारी जानकारी दी और किसी से नहीं डरने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि सौभाग्य से उस वक्त वे और उनकी मां घर में मौजूद नहीं थीं, लेकिन जब उन्होंने घर में आकर देखा तो उनकी और उनकी मां की गाड़ी के शीशे टूटे हुए मिले। उन्होंने बताया कि गाड़ी को बुरी तरीके से नुकसान पहुंचाया गया था। घटना के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनके घर पर हमला करवाया है। उनका कहना है कि अपने 7 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो बड़े स्तर पर महिलाओं का शोषण और उनके खिलाफ गलत तरीके से काम कर रहे थे। ऐसे में लगातार उन्हें कई बार धमकियां मिलती रही हैं, लेकिन वह डरने वाली नहीं है, वह अपनी आवाज उठाती रहेंगी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और शोषण को रोकने के लिए कार्रवाई करती रहेंगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने इस हमले को दुखद बताते हुए कहा कि यह खुलेआम कत्ल है।
केजरीवाल ने कहा, पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहाँ तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं है। खुले आम क़त्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूँ कि LG साहिब थोड़ा समय क़ानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।
Edited: By Navin Rangiyal