नई दिल्ली। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की दर बुधवार को छह प्रतिशत बढ़ाकर 119 प्रतिशत कर दी। इस फैसले से एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते की दर छह प्रतिशत बढ़ाकर 119 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता गत पहली जुलाई से प्रभावी माना जाएगा।
इससे पहले, सरकार ने अप्रैल में महंगाई भत्ते की दर छह प्रतिशत बढ़ाकर 113 प्रतिशत की थी और उसे जनवरी से लागू किया गया था।
महंगाई भत्ते में वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है। इससे 48 लाख सरकारी कर्मचारी तथा 55 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। (भाषा)