Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रक्षामंत्री पर्रिकर बोले, उड़ी में हुई थी चूक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uri attack
नई दिल्ली , गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (07:33 IST)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उड़ी हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में सुरक्षा चूक को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि उड़ी में हुई गलतियों की जांच कराई जाएगी। 
 
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि संभव है कि उरी में कुछ गलती हुई हो लेकिन यह संवेदनशील मामला है और मेरा मानना है कि किसी भी मामले में चूक नहीं होनी चाहिए। इस गलती का पता लगाया जाएगा और एक देश के रूप में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये गलती बार-बार न दोहराई जाएं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाऊंगा कि यह दोबारा गलत न हो। 
 
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हमले के जवाब में प्रधानमंत्री के बयान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
 
पर्रिकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उरी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और मोदी की यह टिप्पणी केवल बयानबाजी साबित नहीं होगी तथा भारत इसके अनुरूप जवाबी कार्रवाई करेगा।
 
उन्होंने कहा कि वह सामान्य तौर पर कथनी के बजाय करनी में विश्वास रखते हैं और चाहें तो वह भी कडी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।  साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जिम्मेदार देश है और इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार के बाद उचित कार्रवाई करेगा। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'विस्डन' ने धोनी को चुना सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान