Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के पार्क में मिला लावारिस मोर्टार

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के पार्क में मिला लावारिस मोर्टार
नई दिल्ली , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (14:46 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज (उत्तर) स्थित पार्क में शनिवार सुबह एक लावारिस मोर्टार मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को इसे निष्क्रिय करने के लिए बुलाया जा रहा है।


 
 
स्थानीय लोगों को शनिवार को वसंत कुंज क्षेत्र स्थित किशनगढ़ इलाके के एक पार्क में मोर्टार गोला पड़ा मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसने पूरे क्षेत्र को घेर लिया।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीसीआर को सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि वसंत कुंज (उत्तर) स्थित किशनगढ़ के मछली वाला पार्क में मोर्टार गोला मिला है। पूरा इलाका घेर लिया गया है और सुरक्षात्मक उपाय के तहत उसे खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएसजी से एक टीम भेजने का अनुरोध किया गया है, जो इस मोर्टार को निष्क्रिय कर सके।
 
पुलिस ने कहा कि पुराने और जंग खाए इस मोर्टार को ‘बम ब्लैंकेट’ से ढंक दिया गया है ताकि इसमें दुर्घटनावश कोई विस्फोट न हो जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन की मदद से पाकिस्तान बना परमाणु शक्ति!