Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बाबा का ढाबा' के कांता प्रसाद की बदली किस्मत, VIP रेस्टोरेंट के बने मालिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'बाबा का ढाबा' के कांता प्रसाद की बदली किस्मत, VIP रेस्टोरेंट के बने मालिक
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (20:18 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में छोटा-सा ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने मालवीय नगर इलाके में सोमवार को नया रेस्तरां खोला। 'बाबा का ढाबा' के मालिक प्रसाद हाल में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय थे। नए रेस्तरां का नाम भी 'बाबा का ढाबा' ही रखा गया है।
 
प्रसाद ने बताया कि मैंने आज एक नया रेस्तरां खोला है जो मेरे छोटे से ढाबे के पास ही है। हम भारतीय एवं चीनी व्यंजन परोसेंगे और इसके लिए दो खानसामों को नौकरी पर रखा है। मैं अपना पुराना ढाबा भी चलाता रहूंगा। 80 वर्षीय प्रसाद ने बताया कि उन्होंने रेस्तरां खोलने के लिए किराए पर जगह ली है।
 
सामाजिक कार्यकर्ता तुषांत अदलखा ने बताया कि रेस्तरां बुधवार से शुरू हो जाएगा। वे प्रसाद के साथ काम भी करते हैं। अदलखा ने बताया कि आज रेस्तरां का उद्घाटन था। प्रसाद को रसोई तैयार करने में दो दिन लगेंगे और बुधवार से वे ग्राहकों को व्यंजन परोसना शुरू कर देंगे।
 
उन्होंने बताया कि रेस्तरां में बैठकर खाने और पैक कराकर ले जाने की व्यवस्था है। उन्होंने दो खानसामों को नौकरी पर रखा और परिवार के सदस्य भी रेस्तरां में मदद करेंगे।
 
गौरतलब है कि एक यूट्यूबर ने प्रसाद की एक वीडियो बनाई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस वीडियो में प्रसाद रोते हुए लॉकडाउन की वजह से हुई आर्थिक परेशानियों को बता रहे थे। वीडियो वायरल होने के करीब एक महीने बाद प्रसाद ने यूट्यूबर के खिलाफ पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona की नई स्‍ट्रेन के खतरे को देख महाराष्‍ट्र सरकार अलर्ट, कल से शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान