Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के बजट की खास बातें..

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के बजट की खास बातें..
नई दिल्ली , बुधवार, 8 मार्च 2017 (12:35 IST)
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया। बजट से जुड़ी हर जानकारी... 
 
* 38700 करोड़ कर वापसी से मिलने का अनुमान। 
* 2017-18 में 48 हजार करोड़ के बजट का अनुमान। 
* 4000 करोड़ रुपए ब्याज के केंद्र सरकार को देंगे। 
* एमसीडी को दिए कर्ज का ना ब्याज लिया, ना मूलधन। 
* दिल्ली में 24 नए स्कूल बनेंगे। स्कूलों के लिए 10 हजार नए कमरे बनाए जाएंगे।
* आउटकम बजट से पारदर्शिता बढ़ेगी। 
* वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में 1000 रुपए की बढ़ोतरी। 
* मोहल्ला क्लीनिक सफल प्रयोग। 
* दिल्ली में बिजली की कोई कमी नहीं। 
* उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख तक का लोन। 
* दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा।  
* गेस्ट टीचर का वेतन बढ़ाया। 
* वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में 1000 रुपए की बढ़ोतरी।
* हर तिमाही में विभागों के काम की समीक्षा होगी।  
* विभाग और सरकार के बीच कांनट्रेक्ट होगा। 
* पूंजी और खर्च के आधार पर बजट। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस तरह पाकिस्तान से भारत तक फैल गया आईएस...