नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो सेवा शुक्रवार को व्यस्त येलो लाइन के 3 मेट्रो स्टेशनों पर सिग्नल में खामी होने की वजह से करीब 30 मिनट तक प्रभावित रही। यह लाइन समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है। ट्रेनों को पारंपरिक संकेतकों से दोपहर 11.30 मिनट से लेकर 12.04 मिनट के बीच में रास्ता दिखाया जा रहा था।
मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह खामी राजीव चौक, कश्मीरी गेट और विश्वविद्यालय स्टेशन पर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पैदा हुई। उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवा धीमी हो गई थी लेकिन बंद नहीं हुई।
अधिकारी ने बताया कि राजीव चौक, कश्मीरी गेट और विश्वविद्यालय जैसे इंटरलॉकिंग स्टेशनों पर सिग्नल में समस्या होने की वजह से ट्रेनों को पारंपरिक संकेतकों से दोपहर 11.30 मिनट से लेकर 12.04 मिनट के बीच में रास्ता दिखाया जा रहा था।
इस दौरान लाइन 2 पर ट्रेनों की कतार लग गई थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि इस खामी को ठीक कर लिया गया है और सेवा को बहाल किया जा रहा है। (भाषा)