नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा के कुछ इलाकों में गुरुवार शाम धूलभरी तेज आंधी चली, जबकि हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। कई जगह पेड़ धराशायी हो गए। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है।
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन-चार घंटे में दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम में और भी बदलाव आ सकता है। हरियाणा के झज्जर एवं कई अन्य स्थानों पर पेड़ गिरने के समाचार हैं। यहां आंधी के साथ बारिश भी हो रही है। आंधी 50 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही है। कई जगह धूलभरी आंधी चल रही है। (भाषा)