Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भयानक प्रदूषण से दिल्ली में हाहाकार, आज से लागू होगा Odd-Even, नियम तोड़ा तो लगेगा 4 हजार का जुर्माना

हमें फॉलो करें भयानक प्रदूषण से दिल्ली में हाहाकार, आज से लागू होगा Odd-Even, नियम तोड़ा तो लगेगा 4 हजार का जुर्माना
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (07:44 IST)
नई दिल्ली। प्रदूषण से राजधानी दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदूषण से निपटने के लिए फौरी राहत के तौर पर सोमवार से ऑड-ईवन योजना (Odd-Even Scheme) लागू हो रह‍ी है। सुबह 8  से रात 8 बजे तक योजना लागू रहेगी। इस योजना में महिलाओं और बच्चों को छूट रहेगी। सोमवार को दिल्ली में एआईक्यू 700 के पार पहुंच गया। लोगों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए 2 हजार अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा मेट्रो भी अतिरिक्त फेरे लगाएगी। दोपहिया वाहनों में इससे छूट मिलेगी। ऑड-ईवन का उल्लंघन करने पर 4 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा।
 
केजरीवाल ने की अपील : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों से ऑड-इवन का पालन करने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस योजना के दौरान अगर वे अपनी कार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो वे कार पूल (कार साझा) का उपयोग करें। मैं भी सख्ती से इस योजना का पालन करूंगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जब उन्हें सांस लेने में परेशानी हो तो वे मास्क का इस्तेमाल करें।

क्या है नियम? : प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर तक गाड़ियों पर ऑड-इवन नियम लागू किया है। इसके तहत जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ऑड (विषम) नम्बर होगी वे गाड़ियां 4, 6, 8, 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेंगी और जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट इवन (सम) होगी वे गाड़ियां 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को सड़कों  पर नहीं चलेंगी। ये नियम सुबह 8 से रात 8 बजे तक लागू रहेगा और नियम तोड़ने पर 4 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
 
पीएम ने बुलाई बैठक : दिल्ली-एनसीआर और नॉर्थ इंडिया के कुछ हिस्सों में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय भी हरकत में आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने रविवार को प्रदूषण के हालात पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। अब कैबिनेट सेक्रेटरी भी प्रदूषण के हालात पर लगातार नजर रखेंगे।
 
फरीदाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल : दिल्ली, नोएडा के बाद अब गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी स्कूल बंद रहेंगे। नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 4 व 5 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे। पहले दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। दिल्ली के बाद नोएडा में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया और अब गुड़गांव और फरीदाबाद में भी 4 से 5 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में 2 दिन तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

ये वाहन रहेंगे दायरे से बाहर: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, चुनाव आयुक्त और सीएजी की गाड़ी, सेना से जुड़े वाहन, इमरजेंसी- एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड, मरीजों को लेकर जा रहे वाहन, महिलाएं, दिव्यांग और 12 से कम उम्र के बच्चों वाली गाड़ी, स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे बैठे होने पर छूट मिलेगी। टू व्हीलर ऑड-ईवन के दायरे से बाहर होंगे।
 
सोशल मीडिया पर छलका दर्द : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर रविवार को 3 साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया और इसके कारण  परेशानी झेल रहे सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इच्छा व्यक्त की कि वे खराब वायु गुणवत्ता के कारण शहर छोड़कर जाना चाहते हैं। ट्विटर पर रविवार को ‘दिल्ली बचाओ’ और ‘दिल्लीएयरइमरजेंसी’ हैशटैग ट्रेंड करते रहे और सैकड़ों लोगों ने हालात सुधरने तक एनसीआर से बाहर जाने की इच्छा जताई।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 दर्ज किया गया, जो 6 नवंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक है। उस दिन एक्यूआई 497 था।
 
बारिश से मिल सकती है राहत : नासा के उपग्रह से ली गई तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार के अलावा झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में धुंध की चादर छाई हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यदि बारिश नहीं होती है तो हालात में खास सुधार की उम्मीद नहीं है।
 
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात ‘महा’ के कारण 7 और 8 नवंबर को बारिश हो सकती है। रविवार को वायु की गति काफी बढ़ गई थी, लेकिन कहीं-कहीं बारिश के बाद आर्द्रता बढ़ने के कारण धुंध और छाए बादलों ने सूर्य की किरणों को जमीन पर नहीं पहुंचने दिया। इसके परिणामस्वरूप जमीन के निकट वायु ठंडी एवं भारी रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोकोविच ने जीता पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब, वर्ल्ड रैंकिंग में रहेंगे नंबर 1