Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jamia-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील पर आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jamia-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील पर आरोप
, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (14:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जामिया-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। इसमें शरजील इमाम पर उकसाने का आरोप लगाया गया है।
 
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर की अदालत में आरोपपत्र दायर करते हुए पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और 100 से अधिक गवाहों के बयान बतौर प्रमाण संलग्न किए गए हैं। अदालत ने राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
webdunia
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया के पास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भड़क गई थी।
 
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों और पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी थी। छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों सहित करीब 60 लोग घायल हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभजी माफ कर दो, जिंदगी और मौत की लडाई लड़ रहा हूं : अमर सिंह