Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब दिल्ली पुलिस खेलेगी ब्लू व्हेल गेम

हमें फॉलो करें अब दिल्ली पुलिस खेलेगी ब्लू व्हेल गेम
, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (15:11 IST)
चौंकिए मत। खबर बिलकुल सही है। अब दिल्ली पुलिस की सायबर सेल ब्लू व्हेल जैसा खतरनाक गेम खेलेगी। हालांकि इसका उद्देश्य यह जानना है कि इस गेम को खेलने वालों को कैसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाता है। 
 
उल्लेखनीय है कि इस गेम को खेलने के बाद कई बच्चों ने आत्महत्या कर ली या फिर उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सायबर सेल इस गेम की बारीकियों को जानेगी और यह भी जानने की कोशिश करेगी कि इस गेम में आखिर ऐसा क्या है, जिससे खेलने वाला व्यक्ति आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है। 
 
दूसरी ओर सरकार ने भी सोशल साइट्‍स से इस गेम को रोकने के लिए कहा है। केन्द्र सरकार ने भी इसे रोकने के लिए कदम उठाए हैं। इसके चलते पुलिस व्हाट्‍स ऐप और सोशल मीडिया पर भी नजर है। 
 
सीबीएसई ने भी जारी की गाइड लाइन : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूल और स्कूल बसों में इंटरनेट और डिजिटल टेक्‍नोलॉजी के सुरक्षित एवं प्रभावी इस्तेमाल के लिए 18 सूत्री दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्‍कूलों को भी इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेज के सुरक्षित उपयोग पर पॉलिसी बनाने और उसे लागू करने के लिए कहा गया है। ब्लू व्हेल गेम के खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने यह कदम उठाया है।
 
जानकारी के मुताबिक सीबीएसई के स्कूलों में आईपैड, लैपटॉप, टैबलेट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि किसी भी तरह के गैजेट का प्रयोग यदि शैक्षणिक कार्यों में आवश्यक हो तो उसे बिना मंजूरी और वेरिफिकेशन के न लाया जाए। निर्देशों का पालन न होने की स्थिति में स्कूलों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लक्मे फैशन वीक 2017 में सितारों से सजी शाम