नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान खुफिया विभाग के कर्मी अंकित शर्मा की हुई हत्या के सिलसिले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान चांदबाग निवासी फिरोज, जावेद और गुलफाम एवं मुस्तफाबाद निवासी अनस के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और गवाहों एवं स्थानीय मुखबिरों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना से की। इससे पहले गुरुवार को इसी मामले में नंद नगरी निवासी सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने दो और संदिग्धों के पोट्रेट बनाए हैं और 4 और लोगों की पहचान की है जो फिलहाल फरार हैं। उनको गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
शर्मा का शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग इलाके में 27 फरवरी को उनके घर के निकट पाया गया था। एक दिन पहले ही वे लापता हो गए थे। पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के सिलसिले में ताहिर हुसैन से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के 1330 सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं।
हम हर बिंदु से मामले की जांच कर रहे हैं और पुलिसकर्मी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं। करीब 150 हथियार भी बरामद हुए हैं जिनका इस्तेमाल हिंसा में किया गया था। (भाषा)