Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

हमें फॉलो करें दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज
नई दिल्ली , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (12:32 IST)
Air pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता 'खराब' (poor) श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 231 दर्ज किया गया।
 
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। शनिवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 62 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
 
केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंचने के बाद अधिकारियों को होटल व रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों व ताप ऊर्जा संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
 
सर्दी के दौरान दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू की जाने वाली केंद्र सरकार की चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत यह कदम उठाया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इजराइल की राजधानी समेत 3 शहरों पर हमास का रॉकेट हमला, इजराइल का भी ऐलान-ए-जंग