Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

DU ने हाईकोर्ट को दिया जवाब- नियमित स्नातकोत्तर, स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें DU ने हाईकोर्ट को दिया जवाब- नियमित स्नातकोत्तर, स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित
, बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (18:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने सभी स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए ‘ओपन बुक’ परीक्षा आयोजित की गई थी।

एक याचिका पर अदालत द्वारा पूछे गए सवाल पर विश्वविद्यालय ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ को इस बारे में अवगत कराया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 31 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित करने का हलफनामा दिया था और इस संबंध में अदालत के आदेश का उल्लंघन किया गया।

डीयू की तरफ से पेश अधिवक्ता मोहिंदर रूपाल ने कहा कि ओबीई के जरिए आयोजित सभी नियमित स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एलएलबी अंतिम वर्ष के नतीजे और अंक पत्र भी दो दिनों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

याचिकाकर्ता ने कहा था कि डीयू ने 12 अक्टूबर के आदेश का उल्लंघन किया, जिसमें विश्वविद्यालय ने खुद कहा था कि वह स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजों को समय पर घोषित कर देगा और अंतिम परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे।

याचिकाकर्ता ने एलएलबी अंतिम वर्ष के नतीजे का अंक पत्र भी मुहैया कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था। उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को सुनवाई में विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर अंक पत्र मुहैया कराने का निर्देश दिया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

farmers protest : किसानों की मांग, कानूनों को वापस लेने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार