Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़, कार से घसीटने की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Commission for Women Swati Maliwal
, गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (16:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्वाति मालीवाल से देर रात एक कार चालक ने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं उस कार चालक ने उन्हें कुछ दूर गाड़ी के शीशे में हाथ दबाकर घसीटा भी। 
 
मालीवाल ट्‍वीट कर कहा कि बुधवार देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का निरीक्षण कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
 
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट में नियमनों का सरलीकरण, अनुसंधान आधारित प्रोत्साहन चाहता है फार्मा क्षेत्र