नई दिल्ली। कांग्रेस ने नोटबंदी को 'कालेधन को सफेद करने' का बड़ा घोटाला करार देते हुए शुक्रवार को यहां रिजर्व बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया और कई वरिष्ठ नेताओं ने गिरफ्तारी दी।
कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता नोटबंदी की दूसरी बरसी पर सुबह ही रिजर्व बैंक के सामने धरने पर बैठ गए और इसके विरोध में नारेबाजी की। गहलोत, आनंद शर्मा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, सुष्मिता देव और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।
कांग्रेस नोटबंदी के बाद से ही मोदी सरकार की इस नीति का विरोध करती रही है। उसका कहना है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई और छोटे कारोबारियों का काम ठप हो गया तथा लाखों लोग बेरोजगार हो गए।
पार्टी ने कहा है कि सरकार ने यह निर्णय कर लोगों को अपना पैसा बैंकों से निकालने के लिए मोहताज बना दिया और करोड़ों लोगों को लाइनों में लगा दिया था। पार्टी का कहना है कि 2 वर्ष बाद भी देश नोटबंदी से हुए नुकसान से उबर नहीं पाया है। इसके लिए सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए। (वार्ता)