Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नुकसानी के बावजूद गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार होने उम्मीद, सरकार ने जताया अनुमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें नुकसानी के बावजूद गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार होने उम्मीद, सरकार ने जताया अनुमान
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (16:14 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को कहा कि सरकार को 2022-23 में रिकॉर्ड 11.21 करोड़ टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद है। गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में खराब मौसम से फसल को नुकसान के बावजूद सरकार को गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार होने उम्मीद है। हालांकि इससे फसल की गुणवत्ता कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है।
 
सरकार ने 2022-23 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में 11.21 करोड़ टन का रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है। कुछ राज्यों में गर्मी की लहर के कारण इससे पिछले वर्ष में गेहूं का उत्पादन मामूली रूप से घटकर 10.77 करोड़ टन रह गया था। चोपड़ा ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह में खराब मौसम के कारण गेहूं की फसल को कुछ नुकसान हुआ है।
 
सचिव ने कहा कि मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीद के लिए गुणवत्ता मानकों में ढील दी गई है और केंद्र जल्द ही पंजाब और हरियाणा में गेहूं की खरीद के लिए गुणवत्ता मानकों में ढील देने पर विचार करेगा। सरकारी एजेंसी एफसीआई और राज्य एजेंसियां कई राज्यों में खरीद शुरू कर चुकी हैं।
 
केंद्र ने सोमवार को कहा था कि प्रमुख उत्पादक राज्यों में हाल की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को लगभग 8-10 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान है। सरकार ने आगे कहा कि देर से बुवाई वाले क्षेत्रों में बेहतर उपज की संभावना से इसकी भरपाई हो सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल कांग्रेस को बड़ा झटका, एके एंटनी के बेटे अनिल भाजपा में शामिल