Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने बताया सच?

हमें फॉलो करें क्या पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने बताया सच?
, मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (12:38 IST)
surgical strike on pakistan : मंगलवार को एक अखबार की खबर में दावा किया गया था कि इंडियन आर्मी ने बालाकोट सेक्‍टर में सर्जिकल स्‍ट्राइक की गई। खबर में कहा गया था कि भारतीय सेना ने राजौरी-पूंछ से ढाई किलो मीटर अंदर जाकर आंतकियों के चार लांचिंग पैड तबाह कर 8 आतंकियों को मार गिराया है।

झूठा है दावा : वेबदुनिया ने जब इस खबर की पुष्‍टि के लिए पड़ताल की तो सामने आया कि खबर लिखे जाने तक ऐसी कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं हुई है। वेबदुनिया के प्रतिनिधि ने जब इस बारे में भारतीय सेना के पीआरओ (PRO) से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्‍तान पर ऐसी कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं की गई है।

क्‍या अफवाह चल रही है : दरअसल, मंगलवार को अचानक यह अफवाह फैली कि इंडियन आर्मी द्वारा बालाकोट सेक्‍टर में सर्जिकल स्‍ट्राइक की गई है। स्‍ट्राइक में भारतीय सेना ने राजौरी-पूंछ से ढाई किलो मीटर भीतर जाकर आंतकियों के चार लांचिंग पैड तबाह किए और 8 आतंकियों को मार गिराया है।

बता दें कि बाद में इंडियन आर्मी द्वारा बालाकोट सेक्‍टर में ताजा सर्जिकल स्‍ट्राइक की खबरों पर रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी सफाई दी गई है। मंत्रालय का कहना है कि सेना की तरफ से पाकिस्‍तानी सीमा में घुसकर कोई स्‍ट्राइक नहीं की गई है। केवल बालाकोट सेक्‍टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर आतंकवादियों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। दरअसल, सोमवार की सुबह सेना के जवानों को पता चला कि बालाकोट सेक्‍टर में LOC पर दो आतंकवादी खराब मौसम, घने कोहरे का फायदा उठाते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्‍हें रोका गया था।
Edited by navin rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का विवादित बयान, जय गंगा मैया का नारा लगाना शर्मनाक