Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश की पहली डिजिटल टीवी 'टीवी बाय द पीपल' लॉन्च

हमें फॉलो करें देश की पहली डिजिटल टीवी 'टीवी बाय द पीपल' लॉन्च
, रविवार, 20 अगस्त 2017 (17:37 IST)
नई दिल्ली। देश में एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म 'रोसोपो- टीवी बाय द पीपल' ऐप लांच किया गया है, जहां हर कोई निर्माता और निदेशक बनकर अपने वीडियो अपलोड कर सकता है।
 
एक स्वदेशी स्टार्टअप ने नए जमाने की इस डिजिटल टीवी को विकसित किया है। इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक निर्माता भी हो सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक स्मार्टफोन की जरूरत है जिससे अपना वीडियो बनाकर अपलोड किया जा सकता है। रोपोसो पर विभिन्न थीम उपलब्ध हैं जिनके अंतर्गत लोगों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो प्रसारित होंगे।
 
रोपोसो ने जुलाई 2014 में स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखा था। इसकी शुरुआत एक फैशन सोशल नेटवर्क के रूप में हुई थी। 40 लाख से अधिक लोग रोपोसो पर मौजूद हैं। इसके सहसंस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक भांगडिया ने यह घोषणा करते हुए कहा कि रोपोसो पर हर यूजर उपभोग करने के साथ ही अपनी पसंद के अनुसार अपने अनुभवों तथा कहानियों को साझा कर सकता है। वीडियो नया ट्रेंड है और यहां पर इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल किया जाएगा।
 
भांगडिया का कहना है कि डिजिटल क्षेत्र में 'टीवी बाय द पीपल' अनुभव के निर्माण से, रोपोसो लोगों को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने अंदर का छुपे कलाकार को चमकाने तथा उभारने में मदद करेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेल पटरी पर काम चल रहा था, जांच जारी : भारतीय रेल