नई दिल्ली। दिव्यांगों को अब थर्ड एसी में लोअर बर्थ मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि भारतीय रेल ने उनकी सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में थर्ड एसी श्रेणी में लोअर बर्थ आरक्षित कर दी है। वर्तमान में दिव्यांगों के लिए सिर्फ स्लीपर श्रेणी में ही ऐसे आरक्षण की सुविधा थी।
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों के थर्ड एसी डिब्बों में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित होगा। इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। हाल ही में हुई एक घटना में व्हीलचेयर पर बैठे एक एथलीट को लोअर बर्थ मिलने में बहुत दिक्कत आई थी।
अपर बर्थ मिलने के कारण पदक विजेता पैराएथलीट सुबराना राज को नागपुर-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में जमीन पर सोना पड़ा था। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। (भाषा)