Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gaumutra राज्यों में जीतती है BJP, DMK सांसद सेंथिल कुमार के बयान पर बवाल

हमें फॉलो करें Gaumutra राज्यों में जीतती है BJP, DMK सांसद सेंथिल कुमार के बयान पर बवाल
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (18:50 IST)
Gau Mutra : मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की। इसे लेकर संसद में मंगलवार को डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल 'गौमूत्र' राज्यों में चुनाव जीतती है।
 
डीएमके सांसद ने कहा कि इस भाजपा की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं। सेंथिल कुमार ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भाजपा की विफलताओं को उजागर किया।
 
उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस बीजेपी की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं। यह पहली बार नहीं है कि सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी के राज्यों को गौमूत्र राज्य कहा है। 2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बोलते हुए डीएमके सांसद ने 'गौ मूत्र' शब्द का इस्तेमाल किया था।
 
बयान पर भड़की भाजपा : सेंथिल कुमार एस की 'गौमूत्र' टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "इस प्रकार की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा... गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।" 
 
बिहार के बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि हिंदी भाषी राज्यों को गालियां देने वालों को मानसिक इलाज कराने की जरूरत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में इन लोगों का इलाज किया जाएगा।
 
कांग्रेस ने किया किनारा : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के अंदर एक व्यक्ति क्या कह रहा है? इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका अपना बयान है। हम 'गौ माता' का सम्मान करते हैं, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना।  
 
'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "DMK के नेताओं की अगर यही हरकतें रही और सनातन धर्म के खिलाफ वे ऐसी ही बकवास करते रहे तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा।"
 
सफाई में क्या बोले : DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. ने कहा, "जब मैंने सदन के अंदर बयान दिया तो उस समय गृह मंत्री और भाजपा सदस्य वहां मौजूद थे... यह कोई विवादास्पद बयान नहीं है...मैं अगली बार कुछ अन्य शब्दों का उपयोग करने का प्रयास करूंगा..."

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NCRB की रिपोर्ट, कोलकाता भारत का सबसे सुरक्षित शहर, संज्ञेय अपराधों में आई कमी