Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, मैं फेसबुक पर नंबर 1, पीएम नरेंद्र मोदी नंबर 2

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, मैं फेसबुक पर नंबर 1, पीएम नरेंद्र मोदी नंबर 2
, शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (09:20 IST)
नई दिल्ली। भारत की 2 दिवसीय यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मार्क जुकरबर्ग का जिक्र करते हुए दावा किया कि फेसबुक पर वह नंबर 1 है और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर 2 है। 
 
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम के तहत ट्रंप और नरेंद्र मोदी का एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
 
शनिवार सुबह ट्रंप ने एक ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि ये बड़ा सम्मान है. मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं। दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। दरअसल मैं अगले दो हफ्ते में भारत जा रहा हूं।'
 
webdunia
भारत दौरे को लेकर ट्रंप और मेलानिया दोनों ही खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह पर ‘सियासी ग्रहण’ !