Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Donald Trump vs Elon Musk News : सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump and musk

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन , मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (21:38 IST)
अरबपति एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग कर छूट और खर्च में कटौती संबंधी अहम विधेयक को लेकर फिर तेज हो गई है। मस्क ने दावा किया कि वे एक नयी राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं, जबकि ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर टेस्ला कंपनी के सीईओ पर निशाना साधा।
मस्क और ट्रंप के बीच टकराव राष्ट्रपति के अहम विधेयक को लेकर है। मस्क ने तीन दिन पहले ही विधेयक की आलोचना तेज कर दी थी और उनका तर्क था कि रिपब्लिकन सीनेटर जिस कानून को पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप पड़ जाएंगे।
 
स्पेसएक्स कंपनी के भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मस्क ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि यह विधेयक “रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या” के समान होगा। सीनेट द्वारा देर रात्रि तक चर्चा किए जाने के बीच, मस्क ने सुझाव दिया कि वह अगले वर्ष विधेयक के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेस सदस्यों को उनकी सीटों से हटाने के लिए काम करेंगे।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “कांग्रेस के प्रत्येक सदस्य, जिन्होंने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान चलाया और फिर तुरंत इतिहास में सबसे बड़ी ऋण वृद्धि के लिए मतदान किया, उन्हें शर्म से अपना सिर झुकाना चाहिए। और अगर यह इस धरती पर मेरा आखिरी काम है तो वे अगले साल अपना प्राथमिक चुनाव हार जाएंगे।” इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2.6 करोड़ बार देखा गया।
कुछ घंटों बाद मस्क ने एक पोस्ट जारी कर दावा किया कि यदि विधेयक पारित हो गया तो वह एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उन्होंने लिखा कि अगर यह पागलपन भरा विधेयक पारित हो जाता है, तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन हो जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन पार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो। 
 
अमेरिका पार्टी के बारे में मस्क की पोस्ट को ‘एक्स’ पर 3.2 करोड़ बार देखा गया। ट्रंप ने अपनी ओर से मस्क की आलोचनाओं में ‘ईवी’ अनिवार्यताओं और सब्सिडी पर जोर दिया। मंगलवार सुबह ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मस्क को पता है कि वह ‘ईवी’ अनिवार्यता के खिलाफ हैं और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
 
ट्रंप ने लिखा कि इतिहास में अब तक किसी भी इंसान की तुलना में एलन को सबसे अधिक सब्सिडी मिली है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ती और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ता। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि इससे देश को कुछ लागत बचत हो सकती है।
 
ट्रंप ने पोस्ट किया कि अब कोई रॉकेट प्रक्षेपण, उपग्रह या इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा धन बचा लेगा। शायद हमें सरकारी दक्षता विभाग से इस पर अच्छी तरह से विचार कराना चाहिए? बहुत सारा धन बचाया जा सकता है!!!”
कई घंटे बाद, फ्लोरिडा रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने कहा कि उनका मानना ​​है कि ‘ईवी’ सब्सिडी खोने की आशंका से मस्क नाराज हैं। ट्रंप ने कहा वे बहुत परेशान हैं। आप जानते हैं, वह इससे कहीं ज़्यादा खो सकते हैं, मैं आपको अभी बताता हूं। एलन इससे कहीं ज़्यादा खो सकते हैं। भाषा Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत छठे दिन भी जारी