देवरिया। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के परिवार वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर रोक लगाएं।
प्रेम सागर का परिवार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का विरोध कर रहा है। प्रेम सागर के बेटे ईश्वर चंद ने कहा कि सरकार को शहीद परिवारों का दर्द समझना चाहिए। चैंपियंस ट्राफी में भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए।
ईश्वर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमें कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और बीसीसीआई से इस मैच पर प्रतिबंध की अपील करते हैं। (भाषा)