Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डॉ. कलाम के जीवन से जुड़ीं 6 अहम घटनाएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें डॉ. कलाम के जीवन से जुड़ीं 6 अहम घटनाएं...
, मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (12:54 IST)
भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल का सोमवार 27 जुलाई को आईआईएम शिलोंग में लेक्चर देने के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

83 वर्ष के डॉ. कलाम भारत के एक युग पुरुष रहे और उन्होंने अपने जीवन को सादा जीवन उच्च विचार के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। डॉ. कलाम के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें हम साझा करने जा रहे हैं। 
 
1. डॉ. कलाम जब भारत के राष्ट्रपति बनें तो उन्हें ज्ञात हुआ कि भारत के राष्ट्रपति का पूरा खर्चा तो भारत सरकार उठाती है। ऐसे में उन्होंने डॉक्टर वर्घीज कुरियन को बुलाया और कहा कि अब मैं भारत का राष्ट्रपति बन गया हूं और सरकार मेरे खर्चे को अब वहन करेगी तो अब मैं अपनी बचत व तनख्वाह का क्या करूंगा? इसके बाद  डॉ. कलाम ने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी चैरिटी में दान कर दी। 
अगले पेज पर बचपन में अखबार बेचते थे कलाम...

 
 
2.रामेश्वरम जैसे छोटे से कस्बे में पैदा होने वाले डॉ. कलाम अपने सात भाई-बहनों के बीच सबसे छोटे थे। उनके पिता जैनुलआब्दीन एक बोट ओनर थे और मां आशियम्मा एक हाउसवाइस। कलाम की शुरुआती शिक्षा रामेश्वरम के प्राथमिक स्कूल में हुई।
webdunia
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कलाम ने बेहद कम उम्र से कमाना भी शुरू कर दिया था। स्कूल खत्म होने के बाद वह पिता की मदद करने के लिए अखबार बेचते थे। हालांकि स्कूल में कलाम को ऐवरेज ग्रेड ही मिलते थे, लेकिन उनका मैथ्स की तरफ खास रुझान था।  
 
अगले पेज पर डॉ. कलाम को यह काम लगा सबसे कठिन... 

3. डॉ. कलाम ने 50 मृत्युदंड के केसों पर 'दया' दिखाते हुए सरकार के पास पुनर्विचार के लिए भेजा पर सिर्फ धनंजय चटर्जी केस की दया याचिका उन्होंने दो बार खारिज की थी। लिफ्ट ऑपरेटर धनंजय ने लड़की का रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। 
webdunia
सारी उम्र अविवाहित रहने वाले कलाम ने मौत की सजा के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी। अपनी पुस्तक 'टर्निंग पॉइंट्स' का हवाला देते हुए कलाम ने यह भी कहा था कि राष्ट्रपति के तौर पर मेरे लिए अदालतों द्वारा दिए गए मृत्युदंड पर विचार करना सबसे मुश्किल कामों में से एक था। कलाम ने कहा था कि मेरे लिए आश्चर्यजनक था कि ज्यादातर सभी मामले जो लंबित थे उनमें सामाजिक एवं आर्थिक भेदभाव था।
 
अगले पेज पर जब डॉ. कलाम ने कुर्सी पर बैठने से कर दिया था इंकार...

4. एक बार एक समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उनके लिए निर्धारित एक कुर्सी पर केवल इसलिए बैठने से इनकार कर दिया था कि उनके लिए निर्धारित की गई कुर्सी अन्य कुर्सियों से आकार में बड़ी थी।
webdunia

ऐसी ही कई अन्य घटनाएं डॉ. कलाम के जीवन से जुडी हुई थीं जो उनकी सादगी और मानवीयता को दर्शाती थीं जिसके कारण वह सार्वजनिक जीवन में जनता के बीच बेहद लोकप्रिय थे। 
डॉ. कलाम का पक्षियों के लिए प्रेम अगले पेज पर...

 
5. एक बार कलाम ने एक इमारत की दीवार की रक्षा के लिए उस पर टूटा कांच लगाने के सुझाव को यह कहते हुए नकार दिया था कि ऐसा करना पक्षियों के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
webdunia

एक अन्य दस्तावेज में बताया गया है कि जब डीआरडीओ में कलाम के एक अधीनस्थ सहयोगी काम के दबाव के कारण अपने बच्चों को प्रदर्शनी में नहीं ले जा सके थे तो कलाम खुद उनके बच्चों को लेकर गए। 

अगले पेज पर डॉ. कलाम ने जब एक मोची को मेहमान के रूप में किया आमंत्रित...

6. राष्ट्रपति बनने के बाद केरल की अपनी पहली यात्रा के दौरान राजभवन में सड़क किनारे बैठने वाले एक मोची और एक छोटे से होटल के मालिक को मेहमान के तौर पर उन्होंने आमंत्रित किया था।
webdunia

कलाम ने एक वैज्ञानिक के तौर पर अपना काफी समय त्रिवेंद्रम में बिताया था और केरल में उन दिनों वह उस मोची के काफी करीब थे और इसी प्रकार होटल मालिक से भी उनकी दोस्ती थी जहां वह अक्सर खाना खाने जाते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi