नई दिल्ली। राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) स्टेंट का अधिकतम मूल्य तय करने पर काम कर रहा है। सरकार ने दवा मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 को अधिसूचित कर दिया है।
फार्मास्युटिकल्स विभाग ने यह फैसला जुलाई में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्टेंट को आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में शामिल करने के बाद लिया है।
राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। इसे जल्द से जल्द किया जाएगा। डीपीसीओ 2013 के अनुसार पहली अनुसूची में जोड़ी गई दवाओं की मूल्य सीमा इस आदेश के प्रावधानों के तहत अधिसूचना के 60 दिन में तय की जाएगी। (भाषा)